भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2020 हेतु पात्र शिक्षकों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।


फरीदाबाद की आवाज़ : फरीदाबाद,26 जून। भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2020 हेतु पात्र शिक्षकों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस बारे हरियाणा सरकार के सैकेण्डरी शिक्षा विभाग द्वारा जिला शिक्षा तथा जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को भी आदेश जारी किए गए हैं। यह जानकारी उपायुक्त यशपाल ने दी।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए आगामी 6 जुलाई 2020 तक पात्र शिक्षकों के आवेदन आनॅ लाईन आमंत्रित किए गए हैं । उन्होंने बताया कि भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा आवेदन के लिए लिंक https:// mhrd gov. in और http://national award toteachers.mhrd.gov.in खोला गया है। इस लिंक पर राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2020 के आवेदन बारे सभी दिशा-निर्देश एवं मापदण्ड और हिदायतें जारी किए गए हैं।

उपायुक्त यशपाल ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए के लिए केवल नियमित शिक्षक एवं प्रधानाचार्य ही आवेदन कर सकते हैं।
उपायुक्त यशपाल ने जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कहा कि वे जिला में पात्र शिक्षकों के आवेदन पत्रों की सोफ्ट कापी तथा हार्ड कापी 30 जून सायं छः बजे तक प्रदेश निदेशालय के मुख्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करें।

RELATED ARTICLES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

40k SHARE