फरीदाबाद की आवाज़ : पंचकूला 26 जून। वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान अग्रणी पंक्ति में खड़े कोरोना वॉरियर्स को हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा किया गया सम्मानित कोरोना महामारी के दौरान कोरोना वारियर्स के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले लोगों को हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव श्री कृष्ण ढुल ने कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया। श्री कृष्ण ढुल ने कहा संकट के समय में महामारी से लड़ने में अग्रणी पंक्ति में खड़े हो कोरोना वारियर्स के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले लोगों को सम्मान से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। उन्होंने देश और समाज सेवा के माध्यम से बड़ी भूमिका का वहन किया है। जो कि बेहद सराहनीय और महान कार्य है। इस दौरान उन्होंने सभी से अपील भी की की अभी कोरोना महामारी से पूरी तरह निजात नहीं मिली है इसलिए लगातार लोगों के बीच जाकर उन्हें जागरूक करें और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के बारे में जागरूक करने के साथ-साथ मास्क और हाथ धोते रहने के लिए लगातार प्रेरित करते रहें। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से जल्द महामारी पर काबू पाया जा सकता है। कृष्ण ढुल ने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद ने महामारी के दौरान 10 लाख से अधिक मास्क प्रदेश भर में निशुल्क बांटे हैं और परिषद ने बड़ी कंपनियों और लोगों को दान देने के लिए प्रेरित किया है। अब भी परिषद लगातार लोगों को विभिन्न माध्यमों के द्वारा जागरूक कर रही है। इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह भी उपस्थित रहे।
इनको किया गया सम्मानित
श्री जोगिन्द्र सिंह, चौकी ईचार्ज, श्री गुलाब सिंह, चौकी ईचार्ज, श्री रमेश अग्रवाल, इन्डस्ट्री प्रधान, श्री हरविन्द्र मलिक, जिला अध्यक्ष प्रधान बींजेपी, श्री योगेन्द्र सिंह, बीजेपी, श्री रणबीर सिंह, सहायक, नगर निगम, पंचकूला, श्री मती मन्जू चौधरी, कार्यक्रम अधिकारी, श्री जितेन्द्र वर्मा, अनुदेशक, श्री सुरेन्द्र सिंह, रनबीर सिंह, नितिन शर्मा, व बाल कल्याण परिषद के कर्मचारी शामिल थे।