फरीदाबाद डबुआ एवं संजय कॉलोनी में कम्युनिटी स्प्रेड की पुष्टि

फरीदाबाद की आवाज़ : फरीदाबाद 26 जून । डबुआ एवं संजय कॉलोनी कोरोना के मामले में मुंबई के धारावी की तरह बन गए हैं। यहां पर कोरोना के जिले के सबसे अधिक मामले आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के सर्वे में कम्युनिटी स्प्रेड होने की पुष्टि भी हुई है। विभाग ने कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड का पता लगाने के लिए दोनों कॉलोनी का एक क्लस्टर बना कर 110 सैंपल लिए थे। इनमें से 60 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया। दोबारा सैंपलिग में भी 45 में से 13 लोग पॉजिटिव आए थे। जिले में अब तक सबसे अधिक मामले इन्हीं क्षेत्रों से हैं। इनमें डबुआ में 150 और संजय कॉलोनी में 170 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं दूसरे क्लस्टर में पुरी प्राणायाम सोसायटी को लिया गया था। यहां पर 45 में से मात्र दो लोग पॉजिटिव आए थे। पुलिस लाइन के सर्वे में 43 में से नौ पॉजिटिव पाए गए।

सर्वे में स्थानीय निवासियों के रहन-सहन और जीवन शैली को शामिल किया गया। पुरी प्राणायाम में स्थानीय निवासियों सहित सब्जी वेंडर, घरेलू सहायिकाओं, सुरक्षाकर्मियों, माली, सफाई कर्मियों के सैंपल लिए गए थे। यहां स्थानीय निवासी कोरोना से बचाव के नियमों की पालना करते नजर आए, वहीं डबुआ व संजय कॉलोनी में नियम तार-तार होते मिले। स्वास्थ्य विभाग के उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.संजीव भगत के अनुसार अब इन क्षेत्रों में कम्युनिटी स्प्रेड को रोकने के लिए नए सिरे से रूपरेखा तैयार की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

40k SHARE