फरीदाबाद की आवाज़ : फरीदाबाद 25 जून। पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही बेतहाशा वृद्धि के विरोध में आज युवा कांग्रेस बल्लभगढ़ के अध्यक्ष चुन्नू राजपूत के नेतृत्व में युवा कांग्रेसियों ने अनूठे अंदाज में प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश जाहिर किया। इस दौरान युवा कांग्रेसी कार्यकर्ता बल्लभगढ़ के बालाजी स्कूल से मलेरना रोड धुव्र वाटिका तक मोटरसाइकिलों को पैदल खींचकर लाए और हाथों में तख्तियां लेकर भाजपा सरकार की पेट्रोल-डीजल मूल्यावृद्धि का विरोध किया। इस मौके पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए चुन्नू राजपूत ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें मात्र 40 रूपए प्रति बैरल रह गई है, इसके बावजूद पेट्रोल-डीजल के दाम पिछले 17 दिनों में लगभग 10 रूपए प्रति लीटर महंगे हो गए है और लोग पहले ही अनलॉक-1 में मंहगाई की मार झेल रहे है, ऐसे में यह मूल्यावृद्धि उनके लिए और परेशानी बढ़ाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसा देश के इतिहास में पहली बार हुआ है, जब डीजल के दाम पेट्रोल से ज्यादा पहुंच गए है, जो सरकार की नाकामी को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि एक तरफ लॉकडाऊन के चलते लोगों के रोजगार छीन रहे है, उनके समक्ष आर्थिक समस्याएं पैदा हो रही है, ऐसे में दिन-ब-दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे है, जिसका सीधा असर खाद्य पदार्थाे की कीमतों पर भी पड़ रहा है। जनता पहले ही महंगाई की मार से परेशान थी, पेट्रोल-डीजल की मूल्यावृद्धि आग में घी का काम कर रही है। श्री राजपूत ने सरकार को चेताते हुए कहा कि अगर जल्द ही पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि वापिस नहीं ली गई तो युवा कांग्रेस भाजपा सरकार के खिलाफ सडक़ों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने से भी गुरेज नहीं करेगी। इस अवसर पर रविन्द्र भड़ाना, बिट्टू भाटी, ओमपाल भाटी, नवनीत तोमर, जयपाल गौड़, रणवीर चौहान, विष्णु प्रसाद, मोनू ठाकुर, प्रताप चौहान, मुकुल जांगड़ा, अंकित शर्मा, जितेंद्र चौधरी, मुकेश सक्सेना, राहुल शर्मा, अंशु राणा, लोकेश सिंह व बंटी कुमार सहित अनेकों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।