घर के अन्दर घुसकर चोरी की घटना कारित करने वाले अन्तर्रजनपदीय गैंग पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार



फरीदाबाद की आवाज़ : जनपद बहराइच के थाना हरदी व रानीपुर क्षेत्र के घरों के अन्दर घुसकर चोरी की घटना को कारित करने वाले गैंग को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई ।

मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 02.06.2020 को चोरों का गैंग तहसील महसी क्षेत्र मे रैकी करने व चोरी करने के उद्देश्य से आने वाला है इस सूचना पर विश्वास करते हुए मुखबिर को साथ लेकर प्रभारी निरीक्षक थाना हरदी आर0पी0 यादव मय हमराही फोर्स के महसी रमपुरवा रोड पर बाजपेई पुरवा पर उक्त गैंग से आमना-सामना होने पर वह गैग रेहुआ मन्सूर जाने वाली रोड पर मुड़ गया पुलिस पार्टी द्वारा पीछा गया तो इमामगंज शाखा नहर के किनारे स्थित विनोद कुमार वाजपेई के आम के बाग मे उक्त गैंग व पुलिस पार्टी के बीच समय करीब 16.30 बजे मे मुठभेड़ हो गयी मौके पर पुलिस द्वारा 05 अभियुक्तगण को असलहे, कारतूस खोखा कारतूस, चाकू तथा चोरी के माल को बेचकर प्राप्त किये गये 02 लाख 30 हजार 400 रुपया बरामद हुआ चोरी का माल बेचने से जो रुपया प्राप्त हुआ है आज उस रुपये से मोटर सायकिल खरीदने जा रहे थे अभियुक्त गण से पूछताछ करने पर अभियुक्त गण द्वारा थाना हरदी के 09 घटनाओं तथा थाना रानीपुर की 02 घटनाओं (चोरी/नकबजनी) को कारित करना बताया गया व अन्य जनपदों मे चोरी/ डकैती की घटना को कारित करना बताया तथा चोरी से प्राप्त जेवरात को धर्मेन्द्र सोनी पुत्र नन्दलाल सोनी निवासी रामपुर धोबियाहार थाना खैरीघाट जनपद बहराइच को बेचना बताया ।

गिरफ्तार अभियुक्तगणः-

  1. कुवारे चौहान पुत्र ठाकुर नि0- टिकुरी दा0 अरनवा थाना खैरीघाट जनपद बहराइच ।
  2. छैल बिहारी चौहान पुत्र राधे श्याम नि0- बंशी बेली थाना ईशानगर जनपद लखीमपुर खीरी ।
  3. विनोद कुमार चौहान पुत्र अन्तू नि0- टिकुरी दा0- अरनवा थाना खौरीघाट जनपद बहराइच ।
  4. इन्दल चौहान पुत्र ठाकुर नि0- टिकुरी दा0 अरनवा थाना खैरीघाट जनपद बहराइच ।
  5. सम्भारी चौहान पुत्र भोखन नि0- टिकुरी दा0 अरनवा थाना खैरीघाट जनपद बहराइच ।
  6. धर्मेन्द्र सोनी पुत्र नन्दलाल सोनी नि0-रामपुर धोवियाहार थाना खैरीघाट जनपद बहराइच ।(सोनार)
  7. बरामद माल का विवरणः-
    02 लाख 30 हजार 400 रुपया मात्र तथा बरामद जेवरात की कीमत 06 लाख 50 हजार रुपया लगभग ।(कुल 08 लाख 80 हजार 400 रुपया )
    बरामद जेवरात का विवरणः-
  8. सोने की चैन -04 अदद
  9. सोने की झुमकी -06 अदद
  10. सोने कामंगलसूत्र -05 अदद
  11. सोने का कंगन -02 अदद
  12. सोने की अंगूठी-10 अदद
  13. सोने का टप्स -10 अदद
  14. सोने की नथिया-08 अदद
  15. सोने की सूई धागा-02 अदद
  16. सोने की कील -05 अदद
  17. सोने की बाली-04 अदद
  18. चांदी का पायल-12 अदद
  19. चांदी का करधन-01 अदद
  20. चांदी की बिछिया-38 अदद
  21. चांदी का पावजेव-02 अदद
  22. चांदी की अंगूठी -01 अदद
  23. चांदी का हथफूल-02 अदद
    बरामद वाहन व मोबाईल फोन का विवरणः-
  24. दो अदद मोटर साइकिल
  25. 06 अदद मोबाइल
  26. बरामद असलहा का विवरणः-
    02 अदद तमन्चा 12 बोर, दो अदद खोखा कारतूस एवं दो अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर, व 03 अदद चाकू
    गिरफ्तारी का विवरण स्थान दिनांक व समयः-
    विनोद कुमार बाजपेयी नि0 बहिरापुर की बाग के पास नहर के किनारे थाना हरदी दिनांक 02.03.2020 समय 16.30 बजे ।
    कारित घटना का विवरणः-
  27. वादी देवेन्द्र कुमार शुक्ला पुत्र सरयू प्रसाद शुक्ला निवासी लखनापुर थाना हरदी बहराइच के घर मे दि0 20.02.20 को रात्रि मे अज्ञात चोरो द्वारा घर मे घुसकर छः थाली फूल की , तीन कटोरी फूल की , एक चमचा फूल का , सोने की कील , पच्चीस हजार नगदी व अन्य वस्तु चोरी करने के सम्बन्ध मे दिनांक 20.02.20 को मु0अ0सं0 38/20 धारा 457/380 भा0द0वि0 पंजीकृत कराया गया था ।
  28. वादी मुकदमा दीनानाथ वाजपेयी पुत्र सूर्यलाल वाजपेयी नि0 लखनापुर थाना हरदी जनपद बहराइच के घर मे दिनांक 20.02.20 को रात्रि मे अज्ञात चोरो द्वारा घर मे घूस कर लाखों का समान चोरी कर ने के सम्बन्ध मे दिनांक 20.02.2020 को मु0अ0सं0 39/20 धारा 457/380 भा0द0वि0 पंजीकृत कराया गया ।
  29. वादी मुकदमा श्री दीपक कुमार मिश्रा पुत्र आशाराम मिश्रा नि0 श्रीरामपुरवा थाना हरदी बहराइच के घर मे रात्रि मे दिनांक 09.05.2020 की रात्रि को अज्ञात चोरो द्वारा घर मे घुसकर पचासों हजार का सामान चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध मे दि0 09.05.2020 को मु0अ0सं0 137/20 धारा 380 भा0द0वि0 पंजीकृत काराया गया था ।
  30. वादी मुकदमा शोभाराम शुक्ला पुत्र मुन्ना लाल शुक्ला नि0 सिकन्दरपुर थाना हरदी जनपद बहराइच के घर मे दिनांक 17.05.2020 के रात अज्ञात चोरो द्वारा लाखो रुपयो ता सामान तथा पचपन हजार नगदी चुरा ले जाने के सम्बन्ध मे दि0 17.05.2020 को मु0अ0सं0 151/20 धारा 457/380 भा0द0वि0 पंजीकृत कराया गया था ।
  31. वादी मुकदमा धर्मेन्द्र शुक्ला पुत्र राधाकृष्ण शुक्ला नि0 कोढ़वा थाना हरदी जनपद बहराइच की दुकान किसानगंज मे लाखो रुपयो के लैपटाप तथा 49600 रुपये नगदी चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध मे दि0 26.11.19 को मु0अ0सं0 367/19 धारा 457/380 भा0द0वि0 पंजीकृत कराया गया था ।
  32. वादी मुकदमा लवलेश कुमार व अशोक कुमार निवासी भगवानपुर थाना हरदी जनपद बहराइच के घर से सोने-चाँदी के सामान तथा 20000 रुपये नगदी चुरा ले जाने के सम्बन्ध मे दि0 22.04.2020 को मु0अ0सं0 111/20 धारा 457/380 पंजीकृत कराया गया था ।
  33. वादी मुकदमा पंकज शुक्ला पुत्र लोकनाथ शुक्ला नि0 सरजूपुरवा दा0 मासाडीहा थाना हरदी जनपद बहराइच के घर मे घुसकर दि0 23.05.2020 को अज्ञात चोरो द्वारा काफी मात्रा मे जेवर तथा मोबाइल कपड़ा एवं एक लाख पैसठ हजार नगदी चुरा ले जाने के सम्बन्ध मे दि0 23.05.2020 को मु0अ0सं0 158/20 धारा 457/380 भा0द0वि0 पंजीकृत कराया गया था ।
  34. वादी मुकदमा युगुल किशोर पुत्र हनुमान त्रिपाठी नि0 बड़ेरिया दा0 चन्दपइया थाना हरदी बहराइच के घर मे घुसकर अज्ञात चोरों द्वारा काफी मात्रा मे सोने चाँदी के जेवर तथा नगदी 50000 रूपया चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध मे दि0 18.04.20 को मु0अ0सं0 160/20 धारा 457/380 भा0द0वि0 पंजीकृत कराया गया था ।
  35. वादी मुकदमा उमेश कुमार पुत्र पदाकान्त वाजपेयी नि0 हलईपुरवा दा0 चाँदपारा थाना हरदी जनपद बहराइच के घर मे दि0 21.05.2020 को अज्ञात चोरों द्वारा काफी मात्रा मे जेवरात तथा 500 रुपया नगदी चुरा ले जाने के सम्बन्ध मे दिनांक 01.06.2020 को मु0अ0सं0 171/20 धारा 457/380 भा0द0वि0 पंजीकृत काराया गया है ।
  36. वादी मुकदमा मयंकर सिहं पुत्र नर सिंह निवासी अहिराटाड़ थाना रानीपुर जनपद बहराइच के घर मे दि0 29.02.20 को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने के सम्बन्ध मे दिनांक 01.03.2020 को मु0अ0सं0 29/20 धारा 457/380 भा0द0वि0 थाना रानीपुर पंजीकृत काराया गया है ।
  37. वादी मुकदमा मो0 साबिर पुत्र मुराद अली निवासी अहराटाड़ दा0 भगहरिया थाना रानीपुर जनपद बहराइच के घर मे दि0 29.02.20 को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने के सम्बन्ध मे दिनांक 01.03.2020 को मु0अ0सं0 30/20 धारा 457/380 भा0द0वि0 थाना रानीपुर पंजीकृत काराया गया है ।
    गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-
  38. निरीक्षक आर0 पी0 यादव थाना प्रभारी हरदी बहराइच ।
  39. उ0नि0 राजेश दुबे थाना हरदी बहराइच ।
  40. उ0नि0 सुभाष यादव थाना हरदी बहराइच ।
  41. उ0नि0 संजय गौतम थाना हरदी बहराइच ।
  42. का0 रमेश यादव थाना हरदी बहराइच ।
  43. का0 अमरचन्द्र यादव थाना हरदी बहराइच ।
  44. का0 पवन कुमार यादव थाना हरदी बहराइच ।
  45. का0 पवन निषाद थाना हरदी बहराइच ।
  46. का0 रिजवान अहमद थाना हरदी बहराइच ।
  47. का0 सुनील कुमार थाना हरदी बहराइच ।
    घटनाओं के अनावरण करने मे सहयोग प्रदान करने वाली टीम का विवरणः-
  48. निरीक्षक मधुप नाथ मिश्र प्रभारी SOG बहराइच ।
  49. निरीक्षक जे0एन0 शुक्ला थाना प्रभारी मोतीपुर बहराइच मय हमराहियान ।
  50. निरीक्षक पंकज कुमार सिंह थाना प्रभारी खैरीघाट बहराइच मय हमराहियान ।
  51. हे0का0 काजी अफजाल अख्तर SOG बहराइच ।
  52. का0 जितेन्द्र यादव SOG बहराइच ।
  53. का0 ज्ञान बहादुर सिंह SOG बहराइच ।
  54. का0 सुनील यादव SOG बहराइच ।
  55. का0 नवनीत मिश्रा SOG बहराइच ।
  56. का0 मो0 अख्तर SOG बहराइच ।
  57. का0 रवि प्रताप यादव सर्विलांस सेल बहराइच ।
  58. का0 नितिन अवस्थी सर्विलांस सेल बहराइच ।
    अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास
    कुवारे चौहान पुत्र ठाकुर नि0- टिकुरी दा0 अरनवा थाना खैरीघाट जनपद बहराइच ।
  59. मु0अ0स0-44/02 धारा -147/148/149/302 IPC थाना खैरीघाट बहराइच
  60. मु0अ0स0-12/06 धारा -3/25 A ACT थाना खैरीघाट बहराइच ।
  61. मु0अ0स0-38/20 धारा -457/380/411 IPC थाना-हरदी बहराइच ।
  62. मु0अ0स0-39/20 धारा -457/380/411 IPC थाना-हरदी बहराइच ।
  63. मु0अ0स0-137/20 धारा -457/380/411 IPC थाना-हरदी बहराइच ।
  64. मु0अ0स0-151/20 धारा -457/380/411 IPC थाना-हरदी बहराइच ।
  65. मु0अ0स0-367/19 धारा -457/380/411 IPC थाना-हरदी बहराइच ।
  66. मु0अ0स0-111/20 धारा -457/380/411 IPC थाना-हरदी बहराइच ।
  67. मु0अ0स0-158/20 धारा -457/380/411 IPC थाना-हरदी बहराइच ।
  68. मु0अ0स0-107/20 धारा -457/380/411 IPC थाना-हरदी बहराइच ।
  69. मु0अ0स0-171/20 धारा -457/380/411 IPC थाना-हरदी बहराइच ।
  70. मु0अ0स0-29/20 धारा -457/380 IPC थाना-रानीपुर बहराइच ।
  71. मु0अ0स0-30/20 धारा -457/380 IPC थाना-रानीपुर बहराइच ।
  72. मु0अ0स0-175/20 धारा -3/25 A ACT थाना-हरदी बहराइच ।
  73. मु0अ0स0-174/20 धारा 147/148/149/307 IPC थाना-हरदी बहराइच
    छैल बिहारी चौहान पुत्र राधे श्याम नि0- बंशी बेली थाना ईशानगर जनपद लखीमपुर खीरी
  74. मु0अ0स0-44/02 धारा 147/148/149/302 IPC थाना-ईशानगर जनपद खीरी ।.
  75. मु0अ0स0-224/19 धारा 395/3789/412 IPC थाना-ईशानगर जनपद खीरी ।
  76. मु0अ0स0-237/19 धारा 3/25 A ACT थाना-ईशानगर जनपद खीरी।
  77. मु0अ0स0-246/20 धारा 2/3 U.P G ACTथाना-ईशानगर जनपद खीरी।
  78. मु0अ0स0-137/20 धारा -457/380/411 IPC थाना-हरदी बहराइच।
  79. मु0अ0स0-151/20 धारा -457/380/411 IPC थाना-हरदी बहराइच ।
  80. मु0अ0स0-367/19 धारा -457/380/411 IPC थाना-हरदी बहराइच ।
  81. मु0अ0स0-111/20 धारा -457/380/411 IPC थाना-हरदी बहराइच ।
  82. मु0अ0स0-158/20 धारा -457/380/411 IPC थाना-हरदी बहराइच ।
  83. मु0अ0स0-107/20 धारा -457/380/411 IPC थाना-हरदी बहराइच ।
  84. मु0अ0स0-171/20 धारा -457/380/411 IPC थाना-हरदी बहराइच ।
  85. मु0अ0स0-29/20 धारा -457/380 IPC थाना-रानीपुर बहराइच ।
  86. मु0अ0स0-30/20 धारा -457/380 IPC थाना-रानीपुर बहराइच ।
  87. मु0अ0स0-176/20 धारा -3/25 A ACT थाना-हरदी बहराइच ।3
  88. मु0अ0स0-174/20 धारा 147/148/149/307 IPC थाना-हरदी बहराइच
    विनोद कुमार चौहान पुत्र अन्तू नि0- टिकुरी दा0- अरनवा थाना खौरीघाट जनपद बहराइच
  89. मु0अ0स0-44/02 धारा -147/148/149/302 IPC
  90. मु0अ0स0-38/20 धारा -457/380/411 IPC थाना-हरदी बहराइच
    3.मु0अ0स0-39/20 धारा -457/380/411 IPC थाना-हरदी बहराइच
    4.मु0अ0स0-137/20 धारा -457/380/411 IPC थाना-हरदी बहराइच
    5.मु0अ0स0-151/20 धारा -457/380/411 IPC थाना-हरदी बहराइच
    6.मु0अ0स0-367/19 धारा -457/380/411 IPC थाना-हरदी बहराइच
    7.मु0अ0स0-111/20 धारा -457/380/411 IPC थाना-हरदी बहराइच
    8.मु0अ0स0-158/20 धारा -457/380/411 IPC थाना-हरदी बहराइच
    9.मु0अ0स0-107/20 धारा -457/380/411 IPC थाना-हरदी बहराइच
    10.मु0अ0स0-171/20 धारा -457/380/411 IPC थाना-हरदी बहराइच
    11.मु0अ0स0-29/20 धारा -457/380 IPC थाना-रानीपुर बहराइच
    12.मु0अ0स0-30/20 धारा -457/380 IPC थाना-रानीपुर बहराइच
    13.मु0अ0स0-179/20 धारा -4/25 A ACT थाना-हरदी बहराइच
    14.मु0अ0स0-174/20 धारा 147/148/149/307 IPC थाना-हरदी बहराइच
    इन्दल चौहान पुत्र ठाकुर नि0- टिकुरी दा0 अरनवा थाना खैरीघाट जनपद बहराइच
    1.मु0अ0स0-44/02 धारा -147/148/149/302 IPC थाना खैरीघाट बहराइच
  91. मु0अ0स0-38/20 धारा -457/380/411 IPC थाना-हरदी बहराइच
    3.मु0अ0स0-39/20 धारा -457/380/411 IPC थाना-हरदी बहराइच
    4.मु0अ0स0-137/20 धारा -457/380/411 IPC थाना-हरदी बहराइच
    5.मु0अ0स0-151/20 धारा -457/380/411 IPC थाना-हरदी बहराइच
    6.मु0अ0स0-367/19 धारा -457/380/411 IPC थाना-हरदी बहराइच
    7.मु0अ0स0-111/20 धारा -457/380/411 IPC थाना-हरदी बहराइच
    8.मु0अ0स0-158/20 धारा -457/380/411 IPC थाना-हरदी बहराइच
    9.मु0अ0स0-107/20 धारा -457/380/411 IPC थाना-हरदी बहराइच
    10.मु0अ0स0-171/20 धारा -457/380/411 IPC थाना-हरदी बहराइच
    11.मु0अ0स0-29/20 धारा -457/380 IPC थाना-रानीपुर बहराइच
    12.मु0अ0स0-30/20 धारा -457/380 IPC थाना-रानीपुर बहराइच
    13.मु0अ0स0-177/20 धारा -4/25 A ACT थाना-हरदी बहराइच
    14.मु0अ0स0-174/20 धारा 147/148/149/307 IPC थाना-हरदी बहराइच
    सम्भारी चौहान पुत्र भोखन नि0- टिकुरी दा0 अरनवा थाना खैरीघाट जनपद बहराइच
    1.मु0अ0स0-29/07 धारा -457/380 IPC थाना खैरीघाट बहराइच
    2.मु0अ0स0-304/20 धारा-60/63 EX ACT थाना खैरीघाट बहराइच
  92. मु0अ0स0-38/20 धारा -457/380/411 IPC थाना-हरदी बहराइच
    4.मु0अ0स0-39/20 धारा -457/380/411 IPC थाना-हरदी बहराइच
    5.मु0अ0स0-137/20 धारा -457/380/411 IPC थाना-हरदी बहराइच
    6.मु0अ0स0-151/20 धारा -457/380/411 IPC थाना-हरदी बहराइच
    7.मु0अ0स0-367/19 धारा -457/380/411 IPC थाना-हरदी बहराइच
    8.मु0अ0स0-111/20 धारा -457/380/411 IPC थाना-हरदी बहराइच
    9.मु0अ0स0-158/20 धारा -457/380/411 IPC थाना-हरदी बहराइच
    10.मु0अ0स0-107/20 धारा -457/380/411 IPC थाना-हरदी बहराइच
    11.मु0अ0स0-171/20 धारा -457/380/411 IPC थाना-हरदी बहराइच
    12.मु0अ0स0-29/20 धारा -457/380 IPC थाना-रानीपुर बहराइच
    13.मु0अ0स0-30/20 धारा -457/380 IPC थाना-रानीपुर बहराइच
    14.मु0अ0स0-178/20 धारा -4/25 A ACT थाना-हरदी बहराइच
    15.मु0अ0स0-174/20 धारा 147/148/149/307 IPC थाना-हरदी बहराइच ।
    धर्मेन्द्र सोनी पुत्र नन्दलाल सोनी नि0-रामपुर धोवियाहार थाना खैरीघाट जनपद बहराइच
  93. मु0अ0स0-38/20 धारा -457/380/411 IPC थाना-हरदी बहराइच
    2.मु0अ0स0-39/20 धारा -457/380/411 IPC थाना-हरदी बहराइच
    3.मु0अ0स0-137/20 धारा -457/380/411 IPC थाना-हरदी बहराइच
    4.मु0अ0स0-151/20 धारा -457/380/411 IPC थाना-हरदी बहराइच
    5.मु0अ0स0-367/19 धारा -457/380/411 IPC थाना-हरदी बहराइच
    6.मु0अ0स0-111/20 धारा -457/380/411 IPC थाना-हरदी बहराइच
    7.मु0अ0स0-158/20 धारा -457/380/411 IPC थाना-हरदी बहराइच
    8.मु0अ0स0-107/20 धारा -457/380/411 IPC थाना-हरदी बहराइच
    9.मु0अ0स0-171/20 धारा -457/380/411 IPC थाना-हरदी बहराइच
    10.मु0अ0स0-29/20 धारा -457/380 IPC थाना-रानीपुर बहराइच
    11.मु0अ0स0-30/20 धारा -457/380 IPC थाना-रानीपुर बहराइच
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

40k SHARE