पर्यावरण एवं जीव जन्तुओ को बचाने के लिए प्रोजेक्ट प्रकृति संरक्षण- विवेक गौतम मिशन जागृति

फरीदाबाद की आवाज़ :  जैसा की आप जानते हो मिशन जागृति लगातार पर्यावरण के लिए काम करती रही है इसी कड़ी मे इस साल भी मिशन जागृति के द्वारा 5 जून 2020 से लेकर 4 जून 2021 तक लगातार पर्यावरण के लिए संस्था के  जिला अध्यक्ष विवेक गौतम  के देख रेख मे  काम किया जाएगा ! 

संगठन के  संस्थापक प्रवेश मलिक ने बताया कि इस से पहले भी  संगठन के द्वारा  विभिन्न स्कूल एवं पार्क के साथ साथ ग्रीन बेल्ट एवं बी के चौक से लेकर हार्डवेर चौक तक ट्री गार्ड  के साथ पेड़ लगाए गए जो की अब बड़े हो रहे है और आने वाले वक्त मे लोगो को शीतल छाया देंगे ।

मिशन जागृति टीम के द्वारा पूरे वर्ष भर लोगो को पर्यावरण के लिए जागरूक भी किया जाएगा ! वर्ष भर हम इस कार्य मे युवा वर्ग एवं विभिन  संगठनो को साथ ले कर काम करते रहंगे / इस साल  हम पर्यावरण एवं जीव जन्तुओ को  बचाने  के  लिए प्रोजेक्ट प्रकृति संरक्षण शुरू करने जा रहे है ! प्रकृति और वन्यजीवों के संरक्षण हेतु मिशन जागृति का एक प्रोजेक्ट शुरू होगा विश्व पर्यावरण दिवस से ही जिसमें हम अरावली क्षेत्र के साथ-साथ पूरी फरीदाबाद को कवर करेंगे जिसमें हम विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ-साथ स्कूल कॉलेज और युवा वर्ग को अपने साथ जोड़ेंगे ।

यह अभियान विभिन्न औद्योगिक संगठनों आरडब्ल्यूए सामाजिक संगठनों स्कूल कॉलेजों के साथ इस पर्यावरण दिवस 5 जून 2020 से 4 जून 2021 तक  मिलकर चलेगा। के लिए अरावली वन क्षेत्र के साथ-साथ फरीदाबाद के अलग-अलग क्षेत्रों में काम करेंगे।

इस मुहिम में विपिन शर्मा ,विपिन भारद्वाज, विकास कश्यप, राजेश भूटिया,  राजेंदर नागर, अभिषेक , कल्पना राजपूत ,सुनीता रानी , संगीता नेगी , सुष्मिता भौमिक , अनुष्का ,अरुणा ,कामिनी, प्रीति सैनी , मोना, रूपा, सोनल मान, लता  के साथ साथ  अशोक भटेजा , दिनेश राघव , गुरनाम सिंह , गौरव भारद्वाज , विकास कुमार , निर्दोष सैनी संजय पाल , प्रवीण शर्मा , डाल चंद , भानु प्रताप , हिमांशु भट्ट , की   विशेष भूमिका रहेगी

RELATED ARTICLES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

40k SHARE