फरीदाबाद की आवाज़ : जिले में कोरोना ने खतरनाक शक्त इख्यातर कर ली है। अब कोरोना अर्द्धशतक मारने लगा है। मंगलवार को दो संक्रमितों की मृत्यु हो गई, तो 69 नए मरीज रिकॉर्ड किए गए।
सूत्रों के मुताबिक जिन मरीजों की मृत्यु हुई है, वे एसजीएम नगर और ओल्ड फरीदाबाद के बताए जा रहे हैं। मंगलवार को जांच रिपोर्ट में 69 संक्रमित पाए गए, यह संख्या एक दिन में आने वाले सर्वाधिक संक्रमितों की संख्या है।
सोमवार को जो आंकड़ा 416 पर था, वह संक्रमित बढऩे से 485 पर पहुंच गया है। देश के कई स्वास्थ्य विशेषज्ञ आशंका जता चुके हैं कि देश में कोरोना का कम्युनिटी संक्रमण की स्टेज में पहुंच गया है। यह स्थिति बहुत खतरनाक होती है और इससे बचने की जरूरत है।
इसके अलावा जिले में लॉकडाउन के चौथे चरण की ढील के बाद लगातार कोरोना संक्रमित बढ़ रहे हैं। इसलिए बाजार और कार्यस्थलों पर अतिरिक्त सावधानी की आवश्यकता है।