फरीदाबाद में टूटे कोरोना के सारे रिकोर्ड, 1 ही दिन में मिले 45 संक्रमित, 11815 होम आइसोलेशन पर

फरीदाबाद की आवाज़ : फरीदाबाद 1 जून । फरीदाबाद जिले में सोमवार को कोरोना संक्रमण आने के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए। जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान 45 लोग कोराना से संक्रमित मिले हैं। अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 416 हो गई है।

चार सख्त लॉकडाउन बीतने और लॉकडाउन के पांचवें चरण की शुरुआत होने और प्रशासन के तमाम इंतजाम होने के बावजूद इस तरह कोरोना पॉजिटिव केस का बढऩा चिंताजनक है।

जिले में अब तक कभी 45 संक्रमित नहीं आए। यह एक दिन में आने वाली संक्रमितों की सबसे बड़ी संख्या है। सोमवार की सुबह तक 7 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए थे, लेकिन शाम की जांच रिपोर्ट आने पर 38 नए पॉजीटिव केस दर्ज किए गए और एक दिन में सर्वाधिक 45 केस पाए जाने का रिकॉर्ड बना।

कोरोना पॉजिटिव की यह रफ्तार कहती है कि जिले में कम्युनिटी ट्रांसफर तेजी से शुरू हो गया है। कोरोना की चेन तोडऩे में प्रशासनिक इंतजामों के साथ लोगों द्वारा अत्यंत सजगता बरतना निहायत जरूरी हो गया है।

11815 होम आइसोलेशन पर

स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिले में अब तक 12207 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 4253 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है।

शेष 7678 लोग अंडर सर्विलांस हैं।

कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 11815 होम आइसोलेशन पर हैं। अब तक 12575 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 11244 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 915 की रिपोर्ट आनी शेष है।

अब तक 416 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 168 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 80 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है।

इसी प्रकार ठीक होने के बाद 160 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब तक आठ मरीजों की मौत हो चुकी है, जिसमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रहीं।

RELATED ARTICLES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

40k SHARE