फरीदाबाद की आवाज़ : फरीदाबाद 25 मई। फरीदाबाद में एक और कोरोना संदिग्ध की मृत्यु होने की खबर आ रही है। मृतक का कोरोना के नियमों के अनुसार ही अजरौंदा स्वर्ग आश्रम में दाहसंस्कार किया गया है। 39 वर्षीय इस व्यक्ति को गुरुग्राम के मानेसर ईएसआई से सैक्टर 10 स्थित एक निजी अस्पताल में रैफर किया गया था। इस निजी अस्पताल से रिपोर्ट आने के बाद उसे कोविड सेंटर एनआईटी नंबर 3 फरीदाबाद में भर्ती करवाया गया था।
इस व्यक्ति की स्थिति बेहद ही खराब बताई जा रही थी। रविवार को उसकी मृत्यु हो गई। यह व्यक्ति गुरूग्राम का रहने वाला था। सोमवार की सुबह कोविड नियम के अंतर्गत उसका दाहसंस्कार पीएनजी अजरौंदा स्वर्ग आश्रम में कर दिया गया है। बताया गया है कि इस मरीज की पूरी डिटेल व रिकार्ड गुरूग्राम में खाते में दर्ज रहेगा। इस संदर्भ में कोविड-19 के तहत नोडल आफिसर बनाए गए बादशाह खान अस्पताल के चिक्तिसक डा. रामभक्त से इस संदर्भ में उनका पक्ष भी जानने का प्रयास किया गया। मगर फोन पिक ना करने की वजह से स्वास्थ्य विभाग का पक्ष नहीं मिल पाया है।
बताते चलें कि इससे पहले फरीदाबाद के सैक्टर 21 बी से भी एक युवक की संदिगध स्थिति में मुत्यु हो चुकी है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने उसे कोरोना पॉजीटिव से होने वाली मृत्यु नहीं माना है, मगर उसका दाहसंस्कार कोविड-19 नियमों के अनुरूप किया गया है। ठीक उसी तर्ज पर गुरूग्राम मानेसर से फरीबाद रेफर व्यक्ति का अंतिम संस्कार भी कोविड नियमों के अंतर्गत ही किया गया है। वहीं फरीदाबाद में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 210 तक पहुंच गई है।