फरीदाबाद की आवाज़ : फरीदाबाद 18 मई । डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट यशपाल ने लॉकडाउन 4.0 लागू होने के बाद नई गाइडलाइन जारी की हैं। उन्होंने अपने आदेश में कहा कि सभी गैर-जरूरी गतिविधियों के लिए जिला फरीदाबाद में शाम 7.00 बजे से सुबह 7.00 बजे के बीच व्यक्तियों की आवाजाही पर प्रतिबंध है।
डीएम यादव ने अपने आदेश में कहा है कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के निर्देशों के तहत, देश के सभी हिस्सों में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन के उपायों के बारे में दिशा-निर्देश जारी किए गए थे। 25 मार्च 2020 से प्रभावी 21 दिनों की अवधि के लिए आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहतएनडीएमए के आगे निर्देशों के तहत, लॉकडाउन अवधि को 3 मई 2020 तक बढ़ा दिया गया था। 14 अप्रेल 2020 के समेकित आदेश और समेकित संशोधित दिशा-निर्देश भी भारत सरकार द्वारा जारी किए गए थे। एनडीएमए के आगे निर्देशों के तहत, लॉकडाउन अवधि को 17.05.2020 तक बढ़ा दिया गया था। जबकि, आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 6 (2) के तहत शक्तियों के प्रयोग में, एनडीएमए ने एक आदेश जारी किया है, जिसमें अध्यक्ष, परिषद को निर्देश दिया है कि तालाबंदी के उपाय कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए 31 मई 2020 तक आगे की अवधि के लिए देश के सभी भागों में लागू किया जाना जारी रखें।एनडीएमए के पूर्वोक्त आदेश के तहत 17 मई 2020 दिनांकित, और आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 6 (2) के तहत शक्तियों के प्रयोग में, केंद्रीय गृह सचिव, अध्यक्ष, परिषद के रूप में उनकी क्षमता में है। भारत सरकार, राज्य, संघ राज्य क्षेत्र सरकारों और राज्यों, संघ शासित प्रदेशों के सभी मंत्रालयों, विभागों को कड़ाई से लागू करने के लिए निर्देश है कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के उपायों में 31 मई की अवधि तक जारी रहेगा। लॉकडाउन को 31 मई 2020 तक 14 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। इसलिए इसके प्रवर्तन के लिए कदम उठाए जाने की आवश्यकता है।
डीएम ने कहा –मैं, यशपाल, आईएएस, जिला मजिस्ट्रेट, फरीदाबाद खंड के आधार पर मुझ में निहित शक्ति का इस्तेमाल में करता हूं। 144 की दंड प्रक्रिया संहिता, इसके तहत सभी गैर-जरूरी गतिविधियों के लिए जिला फरीदाबाद में शाम 7.00 बजे से सुबह 7.00 बजे के बीच व्यक्तियों की आवाजाही पर प्रतिबंध है। 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, सह-रुग्णता वाले व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं और 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे, स्वास्थ्य उद्देश्यों के लिए आवश्यकता को पूरा करने के अलावा घर पर ही रहेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा और 31 मई 2020 तक लागू रहेगा, यदि पहले रद्द नहीं किया गया तो।यह आदेश सभी कार्यकारी मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों द्वारा कड़ाई से लागू और सुनिश्चित किया जाएगा और भारतीय दंड संहिता, 1860 के 188, 269, और 270 के खंड के अनुसार किसी भी उल्लंघन को कड़ाई से निपटा जाएगा।”