फरीदाबाद जिलाधीश यशपाल ने लॉकडाउन अवधि में उधोगिक संस्थानों एवं व्यावसायिक संस्थानों, जिन्हें सरल पोर्टल पर ऑटो मोड से काम करने की अनुमति मिली है, की जाँच के लिए क्षेत्रवार तीन कमेटियां गठित की ।

फरीदाबाद की आवाज़ : फरीदाबाद, 15 मई। जिलाधीश यशपाल ने लॉकडाउन अवधि में 10 कर्मचारियों तक वाले उद्योगों, औद्योगिक संस्थानों एवं व्यावसायिक संस्थानों, जिन्हें सरल पोर्टल पर ऑटो मोड से काम करने की अनुमति मिली है, की जाँच के लिए क्षेत्रवार तीन कमेटियां गठित की है। ये कमेटियां अपनी इन यूनिटों की निगरानी करेंगी तथा अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रधान सचिव व उपायुक्त का भेजना सुनिश्चित करेंगी।

जिलाधीश ने बताया कि मुख्यमंत्री हरियाणा प्रतिदिन कोविड-19 की मॉनीटरिंग मीटिंग लेते हैं, जिसमें निर्णय लिया गया कि 10 कर्मचारियों तक की यूनिट से मेडिकल सुरक्षा के संबंध में स्वघोषित प्रमाण पत्र भी लिया जाए। जिलाधीश ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव से बचने के लिए औद्योगिक संस्थानों को कुछ शर्ताें के साथ चलाने की अनुमति दी गई है। ऐसे में इनकी निरंतर मॉनीटरिंग की आवश्यकता है, ताकि एमएचए द्वारा दिशा-निर्देशों की अनुपालना हो सके।

उन्होंने बताया कि फरीदाबाद उपमंडल के लिए गठित प्रथम कमेटी में एचएसआईआईडीसी के संपदा अधिकारी विकास चौधरी प्रभारी होंगे, जबकि उनके साथ एचएसआईआईडीसी के वरिष्ठ प्रबंधक मनोज कुमार, जिला उद्योग केंद्र के निरीक्षक दीपक कुमार तथा औद्योगिक संगठन के कार्यकारी निदेशक परविंदर सिंह सदस्य होंगे।

इसी प्रकार बल्लबगढ़ उपमंडल स्तरीय दूसरी कमेटी में जिला उद्योग केंद्र के सहायक निदेशक आई०एस० यादव इंचार्ज होंगे और इनके साथ एचएसआईआईडीसी के वरिष्ठ प्रबंधक ललित जौरा, जिला उद्योग केंद्र के निरीक्षक मनजीत सिंह तथा आईएमटी औद्योगिक संगठन के सदस्य कृष्ण कुमार बतौर सदस्य शामिल किए गए हैं।

बड़खल उप मंडल स्तरीय तृतीय कमेटी में उप श्रम आयुक्त सुधा चौधरी को प्रभारी बनाया गया है, जबकि उनके साथ सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के उप निदेशक धर्मेंद्र सिंह, सुरक्षा एवं स्वास्थ्य सर्कल-1 के सहायक निदेशक नवीन हुडडा तथा औद्योगिक संगठन के सदस्य एम०आर० गुलाटी को बतौर सदस्य शामिल किया गया है।

RELATED ARTICLES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

40k SHARE