फरीदाबाद की आवाज़ : जिले में बुधवार को कोरोना के छह नए मामले सामने आए हैं। दिन में 14 साल का बच्चा है और एक 73 साल की बुजुर्ग महिला में संक्रमण की पुष्टि हुई, जबकि रात को चार और मामलों आए। इनमें दो ऐसे मामले, जो पिछले दिनोें कोरोना संक्रमण से मरे 55 वर्षीय सुरक्षाकर्मी के साथी हैं। दो अन्य मामले जवाहर कॉलोनी से संबंधित हैं। यहां से भी चार दिन पहले एक मामला आया है, यह उसी परिवार से हैं। फरीदाबाद में अब कोरोना संक्रमण से पीड़ित होने के कुल 82 मामले हो गए हैं। इनमें 45 ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं, जबकि दो की मौत हुई है।
बुधवार को दिन का पहला मामला ग्रीन फील्ड कॉलोनी से मिला, जहां के एक 14 वर्षीय बच्चे के संक्रमित होने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की। बच्चा अपने दादा-दादी के पास रहता है और माता-पिता कनाडा में रहते हैं। पिछले दिनों बच्चे की बुआ दिल्ली से ग्रीनफील्ड रहने के लिए आई थी और 25 अप्रैल को लौट गई थी। दिल्ली में बुआ के परिवार में एक सदस्य में कोरोना संक्रमण हो गया। इसके बाद यहां पर रहने वाले सभी ने अपना टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट में बच्चे में संक्रमण पाया गया। स्वास्थ्य विभाग ने बच्चे को घर पर ही आइसोलेशन में रखा है। उसका वहीं पर इलाज चलेगा। एक अन्य बच्चे को भी होम आइसोलेट किया गया है।
वहीं, सेक्टर 28 में रहने वाली 73 बर्षीय बुजुर्ग महिला के संक्रमित होने की पुष्टि भी स्वास्थ्य विभाग ने की है। महिला मंगलवार को निजी अस्पताल में भर्ती हुई थी और उसे तेज बुखार है। महिला की हालत गंभीर है और वह वेंटिलेंटर पर है। रात को आए चारों नए पीड़ितों को ईएसआइसी कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
—