फरीदाबाद प्रशाशन नें लागू किए नए नियम।

फरीदाबाद की आवाज़: फरीदाबाद 27 अप्रैल अतिरिक्त उपायुक्त आरके सिंह ने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान जनता की मूवमेंट रोकने के लिए पुलिस विभाग सभी नाकों पर सख्ती से कार्यवाही जारी रखे। साथ ही अन्य प्रांतों की सीमाओं पर भी अधिक ध्यान दिया जाए। जिला में भी बिना उचित कारण के किसी को बाहर न आने दिया जाए।

अतिरिक्त उपायुक्त ने सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में जिला संकट समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचने का एक ही उपाय है कि सभी लोग घरों में बने रहे। सरकार व जिला प्रशासन की ओर से भी लोगों से निरंतर अपील की जा रही है कि कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर न आए।

उन्होंने कहा कि किसी आपात स्थिति में ही बाहर आने के लिए सरल हरियाणा डाॅट जीओवी डाॅट इन पर मूवमेंट पास के लिए एप्लाई करें तथा मूवमेंट की परमिशन मिलने पर ही बाहर आएं। उन्होंने कहा कि जिला में संबंधित क्षेत्र के एसडीएम अपने एरिया में कुछ ऐसे भवनों को चिन्हित कर लें, जिनमें जरूरत पड़ने पर क्वारेंटाइन सेंटर बनाए जा सकें।

उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों की सीमाओं से सटे गांवों व कालोनियों में ठीकरी पहरे लगवाए जाएं, ताकि बाहरी क्षेत्रों से संभावित मूवमेंट न हो सके।

उन्होंने कहा कि गांवों व शहरी क्षेत्र में एमएचए की गाइडलाइन अनुसार ही दुकानें खोलने की अनुमति रहेगी।

अनाधिकृत उद्योग न चलें

उन्होंने कहा कि सरल हरियाणा पोर्टल पर जिन औद्योगिक संस्थानों को अनुमति दी जा रही है, वही औद्योगिक इकाइयों को चलने दिया जाए। इसके अलावा अन्य कोई भी औद्यागिक इकाइयां नहीं चलनी चाहिए।

मरीज़ पर निगरानी रखें

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग आईएलआई के Coronavirus (Covid-19) मरीज़ पर अधिक निगरानी रखें। सभी प्राइवेट अस्पतालों, कैमिस्ट दुकानों, आरडब्ल्यूए व पंचायत प्रतिनिधियों से निरंतर आईएलआई पैसेंट के संबंध में सूचना प्राप्त करते रहे तथा बाद में उसकी स्थिति को अवश्यक ट्रैक करते रहें।

उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों की ओर से गूगल स्प्रैड फार्म पर प्रतिदिन के आधार पर सूचना अवश्य भेजी जाए, ताकि इस पूरी सूचना को कंपाइल किया जा सके।

इस अवसर पर एसडीएम फरीदाबाद अमित कुमार, एसडीएम बल्लबगढ़ त्रिलोकचंद, एसडीएम बड़खल पंकज सेतिया, सीटीएम बलिना, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राकेश मोर तथा उप सिविल सर्जन डा. रामभगत सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

40k SHARE