फरीदाबाद की आवाज़: फरीदाबाद 22 अप्रैल फरीदाबादियन भारत भ्रमण में अन्यत्र कहते सुने जाते हैं कि वे दिल्ली वाले हैं। लॉकडाउन ने अब फरीदाबादियन से दिल्ली दूर कर दी है। जिला प्रशासन ने बदरपुर बार्डर पूरी तरह सील कर किया हुआ है। हर छोटे-बड़े काम के लिए दिल्ली जाने वालों के लिए मुश्किलें पेशआ रही हैं। खास तौर से उन लोगों को परेशानी पेश आ रही है, जिनके परिजनों का इलाज दिल्ली के अस्पतालों में चल रहा है।
एसीपी गजेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रषासन के आदेशों से दिल्ली बार्डर सील किया हुआ है।
इस बार्डर से केवल वही लोग फरीदाबाद में और फरीदाबाद से दिल्ली में प्रवेश कर सकते हैं, जिनके पास अधिकृत अनुमति है।
एसीपी शर्मा ने बताया कि जिन लोगों को कोई आपात स्थिति होती है, उन्हें वे लॉकडाउन पास लेने और पास की प्रक्रिया से अवगत करवाते हैं।
पायनियर को ऐसे कई लोगों ने संपर्क किया है, जिनके परिजन कोरोनावायरस प्रसार से पहले ही अन्यान्य रोगों से पीड़ित थे।
उनका दिल्ली में इलाज चल रहा है। किंतु कभी डॉक्टर से कंसल्टेशन या दवाईयां लाने के लिए उन्हें दिल्ली जाने की जरूरत पड़ रही है।
ऐसे ही एक पीड़ित लाली सिंह ने पायनियर से संपर्क किया और बताया कि उनकी पत्नी लकवा ग्रस्त है। अब तबियत बिगड़ गई है।
उन्हें एम्स में ले जाना जरूरी हो गया है।
पायनियर के बताने पर लाली सिंह ने सरल हरियाणा पर बहुत प्रयास किए, लेकिन वे आवेदन कर पाने में सफल नहीं हुए।
ऐसे ही एक सज्जन रवि ने बताया कि वे अपनी मां के इलाज के लिए एम्स जाना चाहते हैं, लेकिन अब बार्डर खुलेगा, तब ही बात बनेगी।