फरीदाबाद की आवाज़ : फरीदाबाद19 अप्रैल,ग्रीनफील्ड कॉलोनी के निवासियों को कोरोना से बचाने के लिये GRWS सजग है। प्रधानमंत्री के निर्देशों के पालन में सहयोग करने का प्रयत्न कर रही है। इसके लिये डाक्टरों की टास्क फोर्स, सोशल डिस्टेनसिंग के लिये दुकानों के आगे ग्राहकों में दूरी के लिए निशान बनवाये, घरों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए भी टास्क फोर्स बनाये, जिससे निवासी लॉक डाउन का पालन करें।
इसके अतिरिक्त पूरी कॉलोनी को सैनीटाइज कराया और फॉगिंग भी करवायी। यहाँ तक कि पुलिस कर्मियों को ड्यूटी करते समय क्या सावधानियाँ बर्तनी हैं विषय पर एक संगोष्ठी कराके डॉ नीरज कौशिक से व्याख्यान दिलवाया।
इसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए ग्रीनफील्ड रेसीडेंट्स वेलफेयर सोसायटी ने सभी आवश्यक वस्तुओं, सब्जी आदि के दुकानदारों और उनके घरों में सामान पहुंचाने वाले कर्मचारियों, कॉलोनी में झुग्गियों में रहने वाले गरीबों आदि को, जनता और उनके कोरोना से बचाव के लिए मास्क बाँटने का निर्णय किया है। अतः आज से इस कार्य को आरंभ किया जायेगा।
वीरेंद्र सिंह भड़ाना ने कहा ग्रीनफील्ड रेसीडेंट्स वेल्फेयर सोसाइटी आपसे पुनः अपील करती है कि सोशल डिस्टेनसिंग और लॉक डाउन का पूर्णरूप से पालन करें।