फरीदाबाद की आवाज़ :चंडीगढ़ 17 अप्रैल हरियाणा करोना के खिलाफ जंग में विदेश यात्रा से लौटने के बाद गायब लोग चुनौती बन गए हैं। हरियाणा में विदेश से लौटे 339 लोग गायब हो गए। कुछ क्वारंटाइन होने के डर से गायब हुए तो कुछ के पासपोर्ट में नाम और पते गलत होने के कारण उनका पता नहीं चल रहा है। इतनी संख्या में लोगों के गायब होने से प्रदेश की खुफिया एजेंसियां परेशान हैं।
कुछ क्वारंटाइन होने से पहले ही लापता हुए तो कुछ क्वारंटाइन के दौरान भागे
सरकार को आशंका है कि यह लोग छिपे रहकर अथवा दूसरे प्रदेशों में भागकर कोरोना संक्रमण फैला सकते हैं। प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को ऐसे गायब हुए विदेश यात्रियों को ढूंढने के निर्देश दिए हैं।
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज द्वारा ली गई चार बड़े विभागों की समीक्षा बैठक में भी विदेश यात्रा कर लौटे इन गायब यात्रियों के बारे में चर्चा हुई। पहले आशंका जताई जा रही थी कि करीब 200 लोग ऐसे हैं, जो गायब हुए हैं, लेकिन हर जिले का आंकड़ा तैयार हुआ तो यह संख्या 339 निकली। मुख्य रूप से सात जिलों से यह लोग गायब हुए हैं। सबसे अधिक 185 लोग पानीपत जिले से लापता हुए हैं। सरकार ने निर्देश दिए हैं कि इन गायब लोगों का पता लगाने में एसपी के साथ डीसी भी सहयोग करेंगे।