फरीदाबाद की आवाज़ : फरीदाबाद 15 अप्रैल लॉकडाउन में शराब के ठेके बंद रखने के हरियाणा सरकार के फ़ैसले के बाद शराबियों की आफत हो गयी है। वो निरंतर शराब के जुगाड़ में लगे रहते है कि कहीं से अधिक क़ीमत में भी शराब मिल जाए तो वो वहाँ से ख़रीद सकें। लेकिन एक मशहूर कहावत है कि “आवश्यकता ही अविष्कार कि जननी है” उसी कहावत को देशी स्टाइल में देखने का मौक़ा फ़रीदाबाद के क़बूलपुर गाँव में मिला जहाँ एक युवक को अपने खेतों में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाते हुए गिरफ़्तार किया गया।
तिगांव थाने कि पुलिस ने को सूचना मिलते ही उन्होंने तत्परता दिखाते हुए टीम तैयार की व बताई गई जगह पर छापा मारा। वहाँ से शराब बनाने वाले युवक को गिरफ़्तार किया गया, जिस से 60 लीटर कच्ची दारू भी बरामाद कर ली गयी।