फरीदाबाद की आवाज़ : फरीदाबाद,31मार्च। उपायुक्त यशपाल ने कहा कि करोना वायरस कोविड-19 के लाक डाउन के मद्देनजर जिला के किसी भी यात्री और गरीब को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा। इसके लिए जिला के सभी प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी सामाजिक संस्थाओं, समाज सेवी संगठनों और एनजीओज के साथ तालमेल करके जरूरत मंद लोगो को भोजन के पैकेट तथा राशन वितरण किया जा रहा है।
मंगलवार को उपायुक्त यशपाल के मार्ग दर्शन में रेडक्रास सोसायटी द्वारा उनके वालंटियर के माध्यम से सामाजिक संस्थाओं, जन प्रतिनिधियों और समाज सेवी संगठनों के पदाधिकारियों के साथ तालमेल करके 14 हजार 600 लोगों को भोजन के पैकेट 5000 हजार लोगों को चने तथा मीठी खिल के पैकेट तथा 330 परिवारों को राशन उपलब्ध करवाने का काम किया है।
रेडक्रास सोसायटी के सचिव विकास कुमार ने बताया कि वालंटियर द्वारा समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, जन प्रतिनिधियों और समाजिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ मंगलवार को कृष्णा कालोनी, जीवन कालोनी, बाटा चौक एरिया, बस्लेवा कालोनी, ओल्ड फरीदाबाद, रेडक्रास सोसायटी के कार्यालय, सैनिक कालोनी, तिगावं एरिया, नहर पार, बीपीटीपी चौक एरिया सहित अनेक स्थानों पर जहां पर कंट्रोल रूम के टेलीफोन नम्बर पर लोगों द्वारा भोजन के पैकेट तथा राशन की मांग की गई थी, वहां पर भोजन के पैकेट तथा राशन वितरण किया गया है । उन्होंने बताया कि भोजन में रोटी, आलू सब्जी, पूरी, दाल, दाल चावल, पुलाव, ब्रेड पकौङा, खिचङी आदि शामिल की गई । जबकि राशन में 5 किलों आटा, दो किलो चावल, एक किलो दाल, एक लीटर सरसों का तेल, नमक,सौ-सौ ग्राम मिर्च, हल्दी और धनिया शामिल है। उन्होंने आगे बताया कि रोटरी क्लब फरीदाबाद संस्कार और रेडक्रास द्वारा चना तथा मीठी खिल के पैकेट का वितरण जरूरत मंद लोगो मे किया गया है।
फोटो संग्लन- जिला के विभिन्न स्थानों पर भोजन के पैकेट तथा राशन वितरण करते हुए।