वैश्विक महामारी से निपटने के लिए सजग प्रशासन : उपायुक्त शैल्टर होम में मौजूद प्रवासी श्रमिकों को हर संभव सुविधा प्रदान की जा रही है।

फरीदाबाद की आवाज़: झज्जर, 31 मार्च. कोरोना वायरस की इस वैश्विक महामारी में लोगों का बचाव करने के लिए किए लॉकडाउन में प्रवासी श्रमिकों व जरूरतमंद व्यक्तियों को प्रशासनिक स्तर पर पूरी राहत दी जा रही है। झज्जर जिला में अब तक 52 अस्थाई शैल्टर होम चल रहे हैं जिनमें मंगलवार को दोपहर बाद तक 1021 व्यक्तियों को ठहराया गया है। प्रशासन की ओर से प्रवासी श्रमिकों व जरूरतमंद लोगों की संख्या के अनुसार शैल्टर होम में लोगों को भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित की गई तथा चिकित्सा सुविधा प्रदान करते हुए नियमित तौर पर स्वास्थ्य जांच की जा रही है।
उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने कहा कि किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से सजग है। अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह पूरे जिला के सभी शैल्टर होम के ऑवर आल प्रभारी हैं जिनकी देखरेख में अस्थाई शैल्टर होम में ठहराव, भोजन व चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। उपायुक्त ने बताया कि जिला झज्जर के चारों उपमंडलों में शैल्टर होम बनाए गए है। उन्होंने बताया कि झज्जर में 22, बहादुरगढ़ में 26, बेरी में 2 तथा बादली उपमंडल में 2 अस्थाई शैल्टर होम बनाए गए हैं। झज्जर शहर में बने शैल्टर होम में अब तक 524, बहादुरगढ़ में बने शैल्टर होम में 389, बेरी में बने शैल्टर होम में 70 तथा बादली में बनाए गए अस्थाई शैल्टर होम में 38 लोगों को ठहराया गया है। उन्होंने बताया कि झज्जर, बहादुरगढ़, बेरी व बादली उपमंडल में बनाए गए अस्थाई शैल्टर होम में हर परिस्थिति की गंभीरता से मोनिटरिंग की जा रही है। डिस्टेंस मैनटेंन रखने के लिए श्रमिकों को जागरूक किया जा रहा है और कोरोना वायरस से बचाव के लिए सजग रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला झज्जर में अब तक 17780 फूड पैकेट स्थानीय एनजीओ व जिला प्रशासन ने उपलब्ध करवाते हुए वितरित किए हैं।
एसडीएम शिखा ने शैल्टर होम में वितरित की आवश्यक सामग्री :
उपायुक्त के दिशा-निर्देशानुसार एसडीएम शिखा ने शहर में बने शैल्टर होम में पहुंचकर प्रवासी श्रमिकों व जरूरतमंद लोगों को शैल्टर होम में रहते हुए लॉकडाउन खुलने तक का इंतजार करने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने बताया कि इन शैल्टर होम में जो प्रवासी मजदूर रूके हुए हैं उनके खाने-पीने व रहने की व्यवस्था प्रशासन की ओर से बेहतर तरीके से की गई है। आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता प्रवासी श्रमिकों व जरूरतमंद लोगों को कराई जा रही है। उनको किसी प्रकार की कठिनाई न हो इसके लिए अधिकारियों व कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है। नगर पालिका सचिव अरूण नांदल सहित नगरपालिका के वाइस चेयरमैन प्रवीण गर्ग तथा अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा जरूरतमंद लोगों को आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
इसी क्रम में बेरी के एसडीएम डा.राहुल नरवाल, बहादुरगढ़ के एसडीएम तरुण पावरिया, एसडीएम बादली विशाल संबंधित शैल्टर होम के साथ ही लॉकडाउन की हर परिस्थिति में नजर रखे हुए हैं।

झज्जर, बेरी, बादली व बहादुरगढ़ एसडीएम कर रहे हैं शैल्टर होम की मोनिटरिंग
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

40k SHARE