फरीदाबाद की आवाज़: फरीदाबाद, 28 मार्च। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान जिला में गरीब परिवारों, रिक्शा चालकों, दिहाड़ीदार मजदूरों, झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले परिवारों व पलायन करने वाले लोगों के लिए बनाए गए शेल्टर होम में किसी भी व्यक्ति को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा, जिला रेडक्रॉस सोसायटी, स्वयंसेवी संगठन व अन्य सामाजिक संगठन मिलकर इन लोगों को खाना उपलब्ध करवाएंगे।
लघु सचिवालय के सभाकक्ष में रेडक्रॉस सोसाइटी व जिले की अन्य सामाजिक संस्थाओं की बैठक को संबोधित करते हुए हरियाणा विकास प्राधिकरण के प्रशासक प्रदीप दहिया ने यह वक्तव्य कहे।
उन्होंने कहा कि जिला में उपायुक्त यशपाल की निगरानी में रेडक्रॉस सोसाइटी व अन्य सामाजिक संस्थाएं, एनजीओ, आरडब्लूए व स्वयंसेवको ने मिलकर मोर्चा संभाला हुआ है उन्होंने बताया कि जिले के कंट्रोल नंबर 0129- 2221000 पर कोई भी व्यक्ति फोन कर कर अपनी समस्या का समाधान पा सकता है और अगर किसी को खाना उपलब्ध नहीं होता है तो वह जिला कंट्रोल रूम या फिर रेड क्रॉस के हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर अपनी जगह बता सकता है। उस जगह पर रेडक्रॉस द्वारा या किसी संगठन द्वारा तुरंत खाना पहुंचा दिया जाएगा।
फरीदाबाद के एसडीएम अमित कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन पूरी तरह से कोरोना वायरस की समस्या से निपटने के लिए तैयार है। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्य कर रहा है। जिला में किसी को भी किसी प्रकार की समस्या आती हैं तो उसका तुरंत प्रभाव से समाधान करवाया जाता है। उन्होंने सभी संगठनों से अपील की कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस पुण्य कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लें। जिला प्रशासन के आह्वान पर आज कई संगठनों ने रेडक्रॉस के साथ मिलकर जगह-जगह गरीबों को खाना वितरित किया।
जिला रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से सेक्टर 12 ,खेड़ी पुल, सराय चौक, पल्ला, तिलपत, लक्कड़पुर, सेक्टर 75, सेक्टर 28, सेक्टर 31 तथा वॉलिंटियर ने भारत कॉलोनी, ओल्ड फरीदाबाद चौक, नीलम मेट्रो स्टेशन आदि लगभग आधा दर्जनों जगह पर खाना वितरित किया।
आरडब्ल्यूए, सेक्टर-18 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी फरीदाबाद व भगवान श्री लक्ष्मी नारायण धाम की तरफ से 1000 खाने के पैकेट रोजाना गरीब व मजदूर लोगों को वितरित किए जा रहे हैं। इसी तरह कई संगठनों ने बताया कि उनके पास करीब 7500 स्वयंसेवक हैं, जब भी प्रशासन को उनकी आवश्यकता हो तो 24 घंटे इस पुण्य कार्य के लिए तैयार हैं।