उपायुक्त यशपाल ने कोरोना वायरस के चलते जिले से पलायन करने वाले लोगो से की अपील

फरीदाबाद की आवाज़ : फरीदाबाद, 27 मार्च उपायुक्त यशपाल ने कोरोना वायरस के चलते जिले से पलायन करने वाले लोगो से आवाहन किया है की वो एक जगहसे दूसरी जगह ज्यादा संख्या में न जाएं इससे संक्रमण फैलने का डर रहता है। इसपलायन को रोकने के लिए जिला प्रशासन से ऐसे व्यक्तियों के लिए जिनके पास ठहरने वखाने का इंतजाम नहीं है ऐसे जरूरतमंद लोगो के लिए जिला प्रशासन ने राजकीय सीनियरसेकंड्री स्कूल तिलपत, राजकीय सीनियर सेकंड्री स्कूल सेहतपुर, गवर्नमेंट मॉडलसीनियर सेकंड्री स्कूल सराय ख्वाजा में उन जरूरतमंद व्यक्तियों के खाने व ठहरने केलिए इंतजाम किये गए हैं।उन्होंने जिला शिक्षाअधिकारी को नोडल अधिकारी बनाते हुए निर्देश दिए की वो अपने विभाग के साथ मिलकरइनका इंतजाम कराएँ व इसी के साथ पुलिस विभाग को निर्देश दिए गये हैं की वह इनकोसुरक्षा मुहैया कराएँ, रोडवेज महाप्रबंधक को निर्देश दिए गयें हैं की वह जरूरतमंदव्यक्तियों के लिए बसें उपलब्ध करवाएं व बसों के नंबर व ड्राईवरों के नंबर जिलाशिक्षा अधिकारी व पुलिस विभाग के साथ साँझा करे। इसी तरह ओल्ड फरीदाबाद जोन के नगरनिगम अधिकारी वहां पर सफाई, सैनेटाईजेशन व पानी कि आपूर्ति मुहैया करवाएंगे। इसीके साथ रेड क्रॉस विभाग उनके लिए खाने, सोने व अन्य सुविधाओं की व्यवस्था करेगा।

RELATED ARTICLES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

40k SHARE