जिलों में कोरोना वायरस के प्रति लोगो कोजागरूक करने के लिए पुरे जिले में मुनियादी करायी जाए

फरीदाबाद की आवाज़ : फरीदाबाद, 25 मार्च।सरकार के आदेशानुसार सूचना जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग केनिदेशक पी०सी० मीणा ने आदेश दिए हैं कि जिलों में कोरोना वायरस के प्रति लोगो कोजागरूक करने के लिए पुरे जिले में मुनियादी करायी जाए उनके आदेशानुसार जिला सूचना एवंजनसम्पर्क अधिकारी सुरेन्द्र बजाड़ ने बताया कि पुरे जिले में विभाग कि गाडी द्वाराजनता को कोरोना वायरस से बचाव सम्बन्धी हिदायतों कि पालना करने बारे जागरूक कियाजा रहा है उन्होंने बताया कि आज सेक्टर 14, 16, 16ए, अजरौंदा, अजरौंदी, ओल्डफरीदाबाद, तालाब रोड, सेक्टर 28, 19, गोपी कॉलोनी, बढ़खल, अनखीर, एसजीएम नगर, मवई,वजीरपुर, भारत कॉलोनी, प्रेम नगर, ऑटो पिन झुग्गी, खेडी पुल, एनआईटी-1,2,3,4,5 वप्याली चौक, सेक्टर 9, 2, 3, 7, 8, 10, त्रिखा कॉलोनी में लोगो को मुनियादी करकोरोना वायरस व लॉकडाउन के बारे में जागरूक किया।उन्होंने बताया कि जिलामें विकास एवं पंचायत विभाग, नगर निगम, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग व पुलिस विभाग द्वारा लोगों कोकोरोना वायरस से बचाव संबंधी हिदायतों की पालना करने बारे जागरूक किया जा रहा है।इन विभागों द्वारा गाड़ियों,चौकीदारों केमाध्यम से पूरे जिले के हर गाँव, सेक्टर, क़स्बा व वार्डों में जनता को कोरोना वायरस से बचने वलॉकडाउन के बारे में बताया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

40k SHARE