शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हिंदू सेना करने वाली थी प्रदर्शन, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात, धारा 144 लागू

फरीदाबाद की आवाज़: दिल्ली पुलिस ने दक्षिणपूर्वी दिल्ली के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) इलाके में रविवार को एहतियाती कदम के तौर पर सुरक्षा बलों की भारी तैनाती की, जहां कई महिलाएं संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ दो महीने से अधिक समय से प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही हैं. पुलिस ने यहां धारा 144 लगा दी है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पुलिस की यह तैनाती तब की गई है जब दक्षिणपंथी समूह हिंदू सेना (Hindu Sena) ने एक मार्च को शाहीन बाग रोड खाली कराने का आह्वान किया, हालांकि शनिवार को पुलिस के हस्तक्षेप के बाद उन्होंने शाहीन बाग में CAA विरोधी आंदोलन के खिलाफ अपना प्रस्तावित प्रदर्शन वापस ले लिया.

पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) आर पी मीणा ने कहा, ‘समय से किए हस्तक्षेप के कारण प्रस्तावित प्रदर्शन रद्द कर दिया गया, लेकिन हमने यहां एहतियातन भारी पुलिस बल तैनात किया है.’ अधिकारी ने बताया कि दो महिलाकर्मियों की टुकड़ियों समेत 12 टुकड़ियों को शाहीन बाग में तैनात किया गया है. स्थानीय पुलिस के साथ चार पुलिस जिलों के 100 पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है.

RELATED ARTICLES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

40k SHARE