फरीदाबाद की आवाज़ 2 फरवरी: मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज में तीन दिन तक चली अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण कॉन्फ्रेंस का आज समापन हुआ। अंतिम दिन कार्यक्रम में वुमेन आंत्रप्रन्योर अवॉर्ड, ईको एग्जिबिटर अवॉर्ड, पेंटिंग कॉम्पिटीशन के विजेताओं को अवॉर्ड और रिसर्च पोस्टर प्रेजेंटेशन अवॉर्ड दिए गए। गांधी विद्या मंदिर, सरदारशहर राजस्थान के जीवीएम डॉ. हिमांशु दुग्गर कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा, पर्यावरण को लेकर तो हम अध्ययन कर रहे हैं लेकिन मनोविज्ञान का अध्ययन जरूरी है। आज के समय में मनुष्य ही पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहा है, उनका माइंडसेट करने की जरूरत है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि साहित्य के जरिए पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया जाना चाहिए, ताकि वह घर-घर तक पहुंच सके।
रिसर्च पोस्टर प्रेजेंटेशन के विजेता
- मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज
- मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज
- किरोड़ी मल कॉलेज, डीयू
ईको एग्जीबिटर अवॉर्ड के विजेता
- ट्राइको एग्रोनिका प्राइवेट लिमिटेड
- वायर आर्ट वर्क
- नैच्युरोप्लास्ट
पेंटिंग कॉम्पिटीशन के विजेता
- महक सिंह, मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-14
- देवांश मल्होत्रा, डीपीएस, ग्रेटर फरीदाबाद
- काजोल शाक्या, अशोका मेमोरियल स्कूल
वुमेन आंत्रप्रन्योरशिप अवॉर्ड
- डॉ. अराधना शर्मा, सीईओ, हराजीवन,एनजीओ
- नमृता कवात्रा, संवोदना अर्थ केयर फाउंडेशन
- डॉ.मानसी गोयल, नैच्युरोपैथ एवं योग टीचर
- अपर्णा राजगोपाल, नेचर लवर
- पल्लवी सिन्हा, एमडी, आद्या ऑर्गैनिक्स
कार्यक्रम में एमआरईआई के डीजी डॉ. एनसी वाधवा, एमआरआईआईआरएस के वीसी डॉ. संजय श्रीवास्तव, उपासना अग्रवाल, संजय स्वामी, सदाचारी तोमर, WIT देहरादून की डायरेक्टर डॉ. अलकनंदा, प्रोफेसर अलोकदीप समेत कई वरिष्ठ लोग मौजूद रहे।