कल देर रात फरीदाबाद NIT-1 में स्थित कैनरा बैंक के एटीएम को तोड़कर चोरो ने 7,37,200 रूपए लूट लिए। फरीदाबाद शहर में एटीएम लूट का यह कोई नया मामला नहीं है। आये दिन कही न कही ऐसी वारदात को चोर बेख़ौफ़ होकर अंजाम देते आ रहे है।
कल देर रात बाटा हार्डवेयर रोड स्थित कैनरा बैंक के एटीएम को चोरो ने तोड़ दिया। निजी सूत्रों के अनुसार एटीएम में दो से तीन दिन पहले पैसे डाले गए थे। अब एटीएम में लगभग 7,37,200 रूपए शेष रह गए थे। जिसे देर रात चोरो ने एटीएम तोड़ कर लूट की वारदात को अंजाम दिया। मौके पुलिस बल मौजूद है। इसके अलावा फोरेंसिक टीम व फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट भी मौके पर मामले की बारीकी से छानबीन कर रहे है।