अपराध शाखा ऊंचा गांव ने इंजेक्टर चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश।

गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार।

आरोपियों से सुलझाई इंजेक्टर चोरी की 20 वारदात।

क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव ने गाड़ी में से इंजेक्टर चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश कर गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

आरोपीयान:-

1 दीपक @ सिक्का पुत्र राजेश कुमार निवासी नियर डी, ए, वी, सकूल आरय नगर थाना शहर बललबगढ जिला फरीदाबाद।

  1. किरशन पुत्र मनबीर निवासी म, न, 509 गली न-2 आदर्श नगर बललबगढ फरीदाबाद।
  2. तरूण पुत्र सुरेश शरमा निवासी कमल पार्षद वाली गली सुभाष कालोनी बललबगढ फरीदाबाद।

प्रभारी क्राइम ब्रांच ने बताया कि विशेष सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर आरोपियों को दिनांक 12 सितंबर 2019 को हुड्डा मार्केट सेक्टर 3 से शाम के करीब 7:30 बजे गिरफ्तार किया गया था।

आरोपियों को 2 दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि लगभग 20 वारदात उन्होंने अंजाम दी हुई है जो इस प्रकार है:-

1 मु.न. 475 तिथि 24/8/19 अपराध 379 आई, पी, सी थाना शहर बललबगढ।

2 मु,न, 462 तिथि 19/8/19 अपराध 379 आई, पी, सी, थाना शहर बललबगढ।

3 415 तिथि 25/7/19 अपराध 379 आइ, पी, सी, थाना शहर बललबगढ।

4 459 तिथि 16/8/19 अपराध 379 आई, पी, सी थाना शहर बललबगढ।

5 487 तिथि 28/8/19 अपराध 379 आई, पी, सी, थाना शहर बललबगढ।

6 496 तिथि 30/8/19 अपराध 379 आई पी सी थाना शहर बललबगढ।

7 495 तिथि 30/8/19 अपराध 379 आई पी सी थाना शहर बललबगढ।

8 373 तिथि 5/9/19 अपराध 379 आई पी सी थाना आदर्श नगर बललबगढ।

9 394 तिथि 30/8/19 अपराध 379 आई पी सी थाना कोतवाली।

10 389 तिथि 28/8/19 अपराध 379 आई पी सी थाना कोतवाली।

11 496 तिथि 12/9/19 अपराध 379 आई पी सी थाना कोतवाली

12 618 तिथि 8/9/19 अपराध 379 आई पी सी थाना सैकटर-7 ‌।

13 577 तिथि 28/7/19 अपराध 379 आई पी सी थाना सैकटर-7

14 592 तिथि 1/9/19 अपराध 379 आई पी सी थाना सैकटर-7

15 571 तिथि 28/6/19 अपराध 379 आई पी सी थाना सैकटर-7

16 533 तिथि 18/8/19 अपराध 379 आई पी सी थाना सैकटर-7।

17 619 तिथि 8/9/19 अपराध 379 आई पी सी थाना सैकटर–7।

18 625 तिथि 10/9/19 अपराध 379 आई पी सी थाना सैकटर-7

19 628 तिथि 10/9/19 अपराध 379 आई पी सी थाना सैकटर-7।

20 551 तिथि 22/8/19 अपराध 379 आई पी सी थाना सैकटर–7।

प्रभारी क्राइम ब्रांच ने बताया कि उपरोक्त आरोपी रात के समय सुनसान जगह पर अकेले खडी गाडियों को निसाना बनाते थे वा टोयोटा कमपनी की गाडियो के केवल ईनजैकटर ही चोरी करते थे।

उन्होंने बताया कि आरोपी बीपीटीपी एरिया में किराए के मकान में रहते हैं इंजेक्टर चोरी करके कमरे पर रखते थे। आरोपी मिस्त्री का काम भी जानते हैं।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपीयों से 51 इंजेक्टर, 1 बैटरी, 1 ईसीएम, 2000 रुपए एवं मौका पर गाड़ी खोलने की पूरी किट बरामद की जा चुकी है! आरोपी मिस्त्री का काम जानते हैं एक इंजेक्टर की कीमत 45 से 50 ह्जार रुपये है।

आरोपियों का 2 दिन का रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है।

पुलिस प्रवक्ता,
फरीदाबाद।

RELATED ARTICLES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

40k SHARE