लोड टेस्ट के चलते 15 सितम्बर तक बन्द रहेगी अजरोंदा फ्लाईओवर की एक लाइन

फरीदाबाद: दिल्ली मथुरा हाईवे पर बल्लबगढ़ से दिल्ली की और जाने वाली अजरोंदा फ्लाईओवर की लाइन को लोड टेस्ट के चलते आज दोपहर के बाद से 3 दिन के लिए बंद कर दिया जाएगा। फ्लाईओवर के लोड टेस्ट का कार्य 15 सितम्बर को पूरा होगा जिस कारण सर्विस रोड पर वाहनों का दबाव बढ़ेगा और 3 दिन तक ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना भी करना पड़ सकता है।
इस लोड टेस्ट के बारे में जानकारी देते हुए परियोजना प्रबंधक पीके सिंह द्वारा बताया गया कि फ्लाईओवर का लोड टेस्ट कार्य 6 सितंबर से 8 सितम्बर के बीच पूरा किया जाना था लेकिन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की रोहतक रैली में जाने वाले वाहनों को होने वाली असुविधा के चलते अंतिम क्षणों में जिला उपायुक्त द्वारा फ्लाईओवर के लोड टेस्ट का कार्य स्थगित कर दिया गया।
13 सितम्बर से लेकर 15 सितम्बर तक जबतक फ्लाईओवर के लोड टेस्ट का कार्य पूर्ण नहीं हो जाता तब तक दिल्ली की और जाने वाले ट्रैफिक को सर्विस रोड़ से होकर गुजरना पड़ेगा। ट्रैफिक जाम की समस्या से बचने के लिए बल्लबगढ़ से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन गुड इयर चौक व कैली से होकर बायपास की और से होकर दिल्ली के लिए जा सकते है।

RELATED ARTICLES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

40k SHARE