लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी” के मच से राजकुमार सैनी भाजपा,कांग्रेस और इंडियन नेशनल लोकदल (इनलो)पर जमकर लगातार हमला बोल रहे हैं।सैनी का कहना है कि आजादी के 70 साल बाद भी राजतंत्र पर परिवार तंत्र हावी हुआ जिसके परिणाम स्वरूप भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला और बाद में बीजेपी के आने के बाद भी इस भ्रष्टाचार में कोई कमी नहीं आयी है।
अब अगर आने वाले विधान सभा चुनाव की बात करें तो इस एक घटना से समझा जा सकता है कि राजकुमार सैनी इस चुनाव को किंतनी गंभीरता से ले रहे हैं व् चुनाव में ईमानदार,मजबूत व् सशक्त उम्मीदवार को चुन कर चुनाव लड़ाने के प्रयास कर रहे हैं।
जहाँ चुनाव से पहले अन्य सभी बड़ी राष्ट्रीय पार्टी के नेता बीजेपी की तरफ मुँह कर दौड़ लगा रहा रहे हैं वहीं राजकुमार सैनी ने फरीदाबाद आरएसएसमें सेंध लगाते हुए 1974 से जनसंघ व् आरएसएस कार्यकर्ता पंडित रामप्रताप गौड़ को NIT विधानसभा से अपना उम्मीदवार घोषित कर सकते हैं जिनकी समाज में एक ईमानदार व् आरएसएस के कर्मठ कार्यकर्ता की छवी है।
बतादें विश्व हिन्दू परिषद की तरफ से पंडित रामप्रताप गौड़ NIT मंडल अध्यक्ष भी रह चुके हैं व् इनके पुत्र आशीष भी 2001 से आरएसएस के सक्रिय कार्यकर्ता हैं।