डॉक्टर हेमंत अत्री व उनकी टीम ने रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद, आस्था के सहयोग से मेगा कैम्प का आयोजन किया।

डॉ हेमंत अत्री व उनकी टीम ने रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद-आस्था के सहयोग से मेगा कैम्प आयोजित किया

रविवार, 8 दिसंबर 2019 को डॉ हेमंत अत्री व उनकी टीम ने रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद-आस्था के सहयोग से प्रिंसेस पार्क सोसाइटी, सैक्टर 86, ग्रेटर फरीदाबाद में एक मेगा कैम्प का आयोजन किया। केवल चार घंटों के दौरान 132 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

इस मेगा कैम्प में विभिन्न एनजीओ व संस्थाओं ने भाग लिया तथा कई कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनमें शामिल थे- रक्तदान शिविर, अंगदान/शरीरदान पंजीकरण व जागरुकता अभियान, पुराने कपड़े/स्टेशनरी संग्रह अभियान, बिटिया प्रोजेक्ट, महिला सुरक्षा जागरुकता अभियान, इस्कॉन टीम द्वारा कीर्तन व गीता उपदेश, महिलाओं के विरुद्ध अपराधों को रोकने हेतु शपथ आदि।

सोसाइटी से तथा बाहर से भी बहुत से लोग रक्तदान व गर्म कपड़े दान करने के लिए पहुंचे। डॉ हेमंत अत्री इस मेगा कैम्प के आयोजक थे। इस आयोजन में पहुँचने वाली शहर की अहम शख्सीयतों में शामिल थे- डॉ अंशु सिंगला, डीसीपी एचक्यू फरीदाबाद; डॉ अर्पित जैन, डीसीपी एनआईटी फरीदाबाद; रवि कालड़ा जी; डॉ पुनीता हसीजा, आईएमए प्रेसिडेंट; डॉ राम भगत, जिला मलेरिया अधिकारी; डॉ सुरेश अरोड़ा, पूर्व आईएमए प्रेसिडेंट, फरीदाबाद; श्री राजेश चीची, डीएसपी-सिरसा; श्रीमती निकिता कौल ढौंढियाल पत्नी स्वर्गीय मेज विभूति ढौंढियाल (पुलवामा शहीद); कंचन लखानी, अंतर्राष्ट्रीय पैराऐथलीट, मेडिसिन बाबा तथा इस्कॉन से गोपश्वर प्रभु।

रोटरी क्लब आस्था की ओर से इस आयोजन में उपस्थित थे- क्लब प्रधान रो दीपक प्रशाद, पूर्व प्रधान रो विकास गरोड़िया, रो देव बजाज, रो रितेश गुप्ता, रो अजीत जालान, रो प्रमोद मिनोचा तथा रोटरी क्लब के ब्लड डोनेशन ड्रिस्ट्रिक्ट चेयरमैन रो एच एल भुटानी।

रोटरी ब्लड बैंक फरीदाबाद के प्रधान रोटेरियन संजय वधावन, उप प्रधान रो सी पी दाहरा, संयुक्त सचिव रो प्रेम पसरीचा, रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद अर्थ के रो शैलेन्द्र गोयल भी इस आयोजन में उपस्थित थे।

गौर तलब है कि डॉ हेमंत अत्री ने इस कैम्प में 53वीं बार रक्तदान किया। रोटरी आस्था के प्रधान रो दीपक प्रशाद ने डॉ हेमंत अत्री की प्रशंसा करते हुए कहा कि, “रोटरी ब्लड बैंक में खून का स्टॉक खत्म हो चुका था ऐसे में डॉ हेमंत अत्री का यह सहयोग बहुत काम आया है, डॉ अत्री निरंतर समाज के हित में कार्य करते रहते हैं और रोटरी ब्लड बैंक को भी आपका सहयोग समय-समय पर मिलता रहा है।“

डॉ हेमंत अत्री ने इस मौके पर कहा कि, “अपने जीवन के लिए जरूरी काम तो सभी लोग करते हैं लेकिन दूसरों के जीवन में मदद करना भी हमारा ही काम है। प्रिंसेस पार्क सोसाइटी में पहले भी ऐसे आयोजन होते रहे हैं और आगे भी निरंतर होते रहेंगे।“

इस कैम्प में महिलाओं की सुरक्षा करने तथा उनके खिलाफ हिंसा की रोकथाम जैसे ज्वलंत मुद्दे पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। हस्ताक्षरों के साथ ज्ञापन को शीघ्र ही डीसीपी को सौंपा जाएगा। इस मौके पर लोगों ने इतनी भारी मात्रा में वस्त्र दान किए कि एक ट्रक भर गया। रोटरी आस्था के प्रधान रो दीपक प्रशाद ने बताया कि इन वस्त्रों को छांटा जाएगा व उसके बाद जरूरतमंदों को दान किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

40k SHARE