


फरीदाबाद की आवाज़ : 60फुट रोड जवाहर कलोनी मस्जिद फरीदाबाद विंधानसभा 86 हरियाणा में 8 विदेशी मिले ये धारा 144 लगे होने और लोकड़ाऊंन होने के बावजूद कैसे रह रहे थे क्या प्रसाशन इन पर और जिन्होंने इनको यहाँ पनाह दे रखी थी साथ में जिस भी प्रसासन अधिकारी ने इनको परमिशन दे रखी थी यहाँ रहने की क्या सरकार उन पर कानूनी कार्यवाही करेगी ।