J&J BUILDCON सेवा समिति ने इस वैश्विक आपदा की घड़ी में ओखला के आस पास के गरीब और असहाय लोगों को भोजन और खाद्य सामग्री मुहैया करवा रही है।

फरीदाबाद की आवाज़ : दिल्ली 30 मार्क्च J&J BUILDCON सेवा समिति ने इस वैश्विक आपदा की घड़ी में ओखला के आस पास के गरीब और असहाय लोगों को भोजन और खाद्य सामग्री मुहैया करवा रही है।

ओखला में सबसे बड़ी परेशानी पीने योग्य पानी की जिसे बाहर बेहतर तरीके से सभी जरूरतमंद लोगों के पास पहुचाया जा रहा है।

यदि किसी भी व्यक्ति को खाने पीने की परेशानी हो तो कृप्या जे एंड जे बिल्डकॉन सेवा समिति से संपर्क कर सकते हैं।

अमित कुमार जी सभी लोगो से अपील की और कहा “इस मानव सेवा के कार्य में हमे आप सब की भागीदारी चाहिए कृपया आप हमारे दिए गए नंबर पे Paytm कर के स्वेच्छा से दान कर सकते है आपके दिए गए दान से किसी असहाय गरीब को भोजन प्रापत हो सकता है.”
“ हमारी पूरी प्रक्रिया बहुत ही व्यवस्थित है और इस कारण, हमारा कार्य साध्य हो पाता है। लोग हमें किसी भी समय संपर्क कर सकते हैं, और हम हर समय उनके लिए उपलब्ध हैं।”

J&J BUILDCON सेवा समिति
Paytm number:- 9582009797

RELATED ARTICLES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

40k SHARE